राडार फ्रेक्वेंसिस को लेकर Volvo ने की भारत से मांग

  • राडार फ्रेक्वेंसिस को लेकर Volvo ने की भारत से मांग
You Are HereGadgets
Sunday, June 26, 2016-4:01 PM

जालंघर - स्वीडिश कार निर्माता कंपनी Volvo भारत में सेफ्टी रेवोलुशन लाने के लक्ष्य से राडार-बेस्ड सेफ्टी फीचर्स अपनी मौजूदा S90 लक्जरी सेडान में देना चाहती है। इस राडार-बेस्ड सेफ्टी फीचर्स में पेडेस्ट्रियन, साइकिलिस्ट डिटेक्शन, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट इनफार्मेशन सिस्टम, आटोमेटिक ब्रैकिंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इन्हें यूज करने के लिए राडार की जरूरत होगी।

ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्वो ऑटो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर 'Tom von Bonsdorff' ने कहा है कि हमारा राडार-बेस्ड सेफ्टी सिस्टम XC90 कार में स्टैण्डर्ड किट की तरह काम करेगा, लेकिन सरकार के मानदंडों के अनुसार इसे भारत के लिए बैन किया गया है, हालाकि हमने अपनी कार के मौजूदा मॉडल में इस सिस्टम का हार्डवेयर इंस्टॉल किया है। 

वोल्वो ऑटो इंडिया सरकार से राडार फ्रेक्वेंसिस को यूज करने के लिए ऑफिशियल क्लीयरेंस मांग रही है और अगर वोल्वो को सरकार की तरफ से हरी बत्ती मिलती है तो इस कार को यूज करने वाले वर्कशॉप्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट करवाकर इन नए फीचर्स का यूज कर पाएंगें।


Latest News