WhatsApp Update: अब चैटिंग होगी और भी मजेदार

  • WhatsApp Update:  अब चैटिंग होगी और भी मजेदार
You Are HereNational
Sunday, May 8, 2016-10:24 AM

जालंधरः दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए नए फीचर्स रिलीज किए हैं और यह अपडेट यूजर को 2.12.535 वर्जन में मिलेंगे। 

आपको बता दें कि इस नए वर्जन में आप अपने टेक्स (मैसेज) का फॉर्मेट और फॉन्ट बदल सकते हैं। पहले फीचर में आप अपने टेक्स को बोल्ड और इटैलिक कर सकते हैं। टेक्स्ट के साथ यूजर एस्टेरिक मार्क (*) और अंडरस्कोर (_) भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरे फीचर की बात करें तो यूजर अपनी गूगल ड्राइव की फाइलों को भी व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही नए अपडेट में आप पीडीएफ फाइल भी व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हैं।

यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर उपलब्ध है। इसके साथ ही आपको बता दें कि व्हाट्सएप्प अपने नए अपडेट में सेटिंग मेन्यू में बड़ा बदलाव करने वाली है।


Latest News