WhatsApp यूजर्स के लिए बहुत बुरी खबर!

  • WhatsApp यूजर्स के लिए बहुत बुरी खबर!
You Are HereGadgets
Friday, June 24, 2016-3:56 PM

जालंधरः व्हाट्सएप्प यूजर्स लिए यह बुरी खबर है कि अब आप 29 जून के बाद शायद अपने फ्रैंड्स से चैट न कर पाएं। दरअसल व्हाट्सएप्प पर एनक्रिप्शन सिस्टम लागू होने के बाद किसी के लिए भी यह संभव नहीं है कि वह दो लोगों के बीच या ग्रुप में की गई चैट को पढ़ या पकड़ पाएगा। यह खास फीचर इसलिए डाला गया है ताकि अफवाह फैलाने वाले आतंकी किसी की चैट आदि न पढ़ पाए। इसी खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। व्हाट्सएप्प पर बैन लगाने की मांग करने वाली इस याचिका की सुनवाई 29 जून को होगी।

सुप्रीम कोर्ट से व्हाट्सएप्प पर बैन लगाने की याचिका हरियाणा के आरटीआई कार्यकर्ता सुधीर यादव ने लगाई है। याचिका में कहा गया है कि व्हाट्सएप्प पर अप्रैल से एनक्रिप्शन लागू होने से इस पर क्या चल रहा है इसको सुरक्षा एजेंसियां भी डिकोड नहीं कर सकती हैं। 

आपको बता दें कि एनक्रिप्शन को डिकोड करना लगभग असंभव है। यानि कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति इसका दुरुपयोग करे और सुरक्षा एजेंसी चाहे तो भी उनके बीच हुई बातचीत को सामने नहीं लाया जा सकता है। याचिका में बताया गया है कि व्हाट्सएप्प के किसी भी मैसेज को डिकोड करने के लिए 115, 792, 089, 237, 316, 195, 423, 570, 985, 008, 687, 907, 853, 269, 984, 665, 640, 564, 039, 457, 584, 007, 913, 129, 639, 935 के कॉम्बिनशन ट्राई करने पड़ेंगे, जो बड़े से बड़े सुपर कम्प्यूटर के भी बस की बात नहीं होगी। यादव के मुताबिक 256 बिट एनक्रिप्टेड मैसेज को डिकोड करने में सैंकड़ों साल लग जाएंगे।

WhatsApp बैन हुआ तो इनकी भी आएगी शामत

अगर 256 बिट एनक्रिप्शन के चलते व्हाट्सएप्प पर बैन लगाया जाता है तो ऐसे ही अन्य एप्स पर भी गाज गिरना तय है। इनमें हाइक, सिक्यॉर चैट और वाइबर जैसे ऐप्स शामिल हैं। ये भी एनक्रिप्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

Latest News