Xiaomi करेगी भारतीय कम्पनी में अपना पहला निवेश

  • Xiaomi करेगी भारतीय कम्पनी में अपना पहला निवेश
You Are HereGadgets
Monday, April 4, 2016-8:08 PM

जालंधर: शाओमी कम्पनी ने आज यह घोषणा की है कि वह हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट जोकि भारत की सबसे बड़ी डिजिटल मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है, इसमें $25 मिलीयन का निवेश करने जा रही है। शाओमी कम्पनी द्वारा यह पहली इन्वेस्टमेंट है जो भारत में की जाएगी।

आपको बता दें कि शाओमी जुलाई 2014 को भारत में शुरु की गई थी और इसके एक साल बाद ही कम्पनी ने भारत में अपने उत्पादन को शुरू कर दिया। इस घोषणा को लेकर शाओमी के वाईस प्रेजिडेंट ह्यूगो बारा (Hugo Barra) का कहना है कि उन्होंने हंगामा को इसलिए चुना है क्योंकि यह कम्पनी अपने यूजर्स को अमेजिंग एक्सपीरियंस दे रही है। हंगामा ने अब तक 700 कंटेंट क्रिएटर्स के साथ भागीदारी कर 8000 मूवीज को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, पंजाबी और छह अन्य भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में अपने प्लेटफार्म पर उपलब्ध की है जो सैउंड और क्लैरिटी के मामले में लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।


Latest News