इस पावर बैंक से 7 बार चार्ज हो सकता है आइफोन 6

  • इस पावर बैंक से 7 बार चार्ज हो सकता है आइफोन 6
You Are HereGadgets
Monday, May 9, 2016-1:14 PM

जालंधर: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नए डिजाइन पर बने 20,000 mAh कपेसिटी के पावर बैंक को पेश किया, जिससे आप अपने स्मार्टफोन, डिजिटल कैमरा और टेबलेट को बार-बार चार्ज कर सकेंगे।
चार्जिंग कैपेबिलिटी रिव्यु -
इस पावर बैंक को पूरा चार्ज कर आप Mi4 स्मार्टफोन को 4.5 बार, आइफोन 6 को 7 बार और मैकबुक को 1.2 बार चार्ज कर सकेंगे।
डिजाइन:
इस पावर बैंक को राउंड एज डिजाइन से बनाया गया है, साथ ही इसमें 2 USB पोर्टस, एक माक्रो यूएसबी और बैटरी चार्ज स्टेटस देने के लिए 4 LEDs दी गई हैं।
लाइटर:
कंपनी ने अपने पुराने 16,000mAh के पावर बैंक जिसका वजन 350 ग्राम था से हलका बनाने के लक्ष्य से इसे 338 ग्राम का बनाया है।
एडवांटेज:
1. इस पावर बैंक से आफ एक साथ दो डिवाइसिस को चार्ज कर सकते हैं। इसमें दो पोर्ट दिए गए हैं जो 2.1 amps की आउटपुट देते हैं। 
2. इससे आप टाइप-C डिवाइसिस को भी चार्ज कर सकते हैं।
3. इसे 9 लेयर सर्किट चिप प्रोटेक्शन तकनीक से बनाया गया है जिससे इसे शॉटसर्किट और डैमेज से बचाया जा सकता है।
चार्जिंग टाइम:
माक्रो USB इनपुट की मदद से यह पावर बैंक 8 घंटों में पूरी तरह चार्ज होरक बैकअप देने के लिए तैयार हो जाता है।


Latest News