एलुमिनियम बॉडी से लैस है Xiaomi के Mi ब्लूटूथ स्पीकर

  • एलुमिनियम बॉडी से लैस है Xiaomi के Mi ब्लूटूथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Saturday, March 5, 2016-2:49 PM

जालंधर: चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi रैडमी नोट 3 पेश किया है। साथ ही कंपनी ने दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान अपना नया Mi ब्लूटूथ स्पीकर भी पेश किया है। जिसकी कीमत 1,999 रुपए रखी गई है।

आपको बता दें कि, Xiaomi Mi ब्लूटूथ स्पीकर इस महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इस को mi.com वैबसाईट से खरीदा जा सकता है। इस से पहले कंपनी ने mi ब्लूटूथ स्पीकर को चीन में लांच किया था। Xiaomi Mi बलूटुत्थ स्पीकर के फीचर्स बारे बात करें तो इस में 1500mAh की बैटरी दी गई है। 

कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 8 घंटे तक म्युज़िक प्लेबैक देने में समर्थ है। इस के साथ ही इस डिवाइस में मायक्रो - SD कार्ड स्लाट दिया गया है जिस के द्वारा स्पीकर पर डायरेक्ट गाने भी सुने जा सकते हैं। एलुमिनियम बॉडी में बने Mi ब्लूटूथ स्पीकर का भार केवल 270 ग्राम है। Xiaomi Mi ब्लूटूथ स्पीकर गोल्ड, नीले और गुलाबी रंग में उपलब्ध है।

इस से आलावा Xiaomi Mi ब्लूटूथ स्पीकर को ब्लूटूथ के द्वारा फ़ोन के साथ कनैक्कट होने के बाद भी काल का जवाब दे सकते हो। Mi ब्लूटूथ स्पीकर में मायक्रो एस. डी कार्ड के साथ ही आकस इन पोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इस में दिए गए ब्लूटूथ 4.0 द्वारा अपने डिवाइस के साथ आसानी के साथ कनैक्कट कर सकते हो। 


Latest News