Xiaomi ने लांच किया मच्छर भगाने वाला डिवाइस

  • Xiaomi ने लांच किया मच्छर भगाने वाला डिवाइस
You Are HereGadgets
Thursday, July 14, 2016-12:13 PM

जालंधरः चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi  अपने स्मार्टफोन से ही नहीं, बल्कि नए एक्सेसरीज के जरिए लोगों में पैठ बनाना चाहती है। कंपनी ने Mijia प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के तहत भारत में मच्छर भगाने वाला स्मार्ट होम अप्लाइंस लांच किया है। इसकी कीमत 29 युआन (लगभग 290 रुपए) है।

 

यह इलैक्ट्रिक मॉस्क्यूटो रेपेलेंट काफी हैंडी है और सस्ता भी, जिसे आप जहां चाहे आसानी से ले जा सकते हैं। देखने में यह पोर्टेबल स्पीकर जैसा लगता है, लेकिन साइज में उससे छोटा है। इसमें मच्छर भगाने के लिए 90 डिग्री का मैट लगाया गया है।इसका वजन सिर्फ 25 ग्राम है और इसका डायमेंशन 46.8mm X 20.5mm है। यूजर्स इसे माइक्रो यूएसबी के जरिए इसे पावर बैंक में लगा कर मच्छर भगा सकते हैं।

 

कंपनी का दावा है कि इसे Xiaomi के 10,000mAh के पावर बैंक से कनेक्ट करके लगातार 15.7 घंटों तक मच्छर भगाया जा सकता है। 20,000mAh के पावर बैंक से इसे 28.2 घंटे तक चलाया जा सकता है।

 

Latest News