Friday, April 22, 2016-12:53 PM
जालंधर: यामाहा जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जिसे 1955 में शुरू किया गया था। इस कंपनी ने भारत में अपने नए Cygnus Ray-ZR स्कूटर को 52,000 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) कीमत में लांच कर दिया है साथ ही इसके डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट को भी लांच किया गया जिसकी कीमत 54,000 रुपए रखी गई। इस नए स्कूटर को मई के महीने से खरीदा जा सकेगा।
कंपनी के मुताबिक यंगस्टर्स को ध्यान में रख कर इस स्कूटर को खास तौर पर बनाया गया है। शार्प लाइन्स के साथ डुअल टोन कलर स्कीम, ट्रेंडी बॉडी ग्राफिक्स, एलॉय व्हील्स और ब्लैक फिनिश साइलेंसर इसे काफी बेहतर लुक देतें हैं।
इंजन:
इसमें 113cc का एयर कूल्ड 2-Valve सिंगल सिलिंडर इंजन शामिल है जो ब्लू कोर टेक्नॉलोजी पर काम करता है, कंपनी का दावा है कि यह 103 किलोग्राम का स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा।
स्टोरेज:
दूसरे स्टैंडर्ड स्कूटर की तरह इसमें भी सीट के नीचे 21 लीटर की स्टोरेज स्पेस दी गई है जिसमें आप हेलमेट और अन्य जरूरी सामान को रख कहीं भी कैरी कर सकते हैं।
बाजार में यह स्कूटर दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध हुआ है। कंपनी के मुताबिक इसके एक वैरिएंट Cygnus ZR को पुरुषों को टार्गेट करके बनाया गया है जबकि Cygnus Ray स्कूटर को महिला राइडर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।