आपका स्मार्टफोन भी माप सकेगा थर्मल हीटिंग

  • आपका स्मार्टफोन भी माप सकेगा थर्मल हीटिंग
You Are HereGadgets
Monday, December 14, 2015-7:14 PM

जालंधर : शुरुआती दौर में यह फोन के साथ कनैकट होने वाला यह फलिर वन थर्मल कैमरा सिर्फ आईफोन के लिए ही काम करने योग्य था लेकिन अब इसका दूसरी जनरेशन का डिवाइस एंड्रायड फोन्स के लिए भी काम करेगी।

फलिर वन को अपने मोबाइल डिवाइस के साथ अटैच करके आप अपने आस-पास के लाइव थर्मल दृश्य को देख सकते हो। यदि आप अपने नए घर के लिए तलाश कर रहे हैं और अपने मौजूदा घर का तापमान देखना चाहते हो तो यह कैमरा आपको जानकारी देने साथ-साथ आपका मनोरंजन भी करेगा।

इसके साथ ही यह फलिर वन टाइमलैप्स एप के रूप में भी मौजूद है जो थर्मल तस्वीरों को टाइमलैप्स वीडियो में बदल देता है जिसके साथ यह कमरे के तापमान को और ज्यादा समय के लिए दिखाता है। यह हर किसी के लिए एक बढ़िया तोहफा है जो घर और विज्ञान में सुधार कर सकता है।


Latest News