अब आपका स्मार्टफोन करेगा 3D स्कैनर का काम

  • अब आपका स्मार्टफोन करेगा 3D स्कैनर का काम
You Are HereGadgets
Sunday, December 27, 2015-8:32 PM

जालंधर : अब आपको 3डी स्कैनिंग के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपका स्मार्टफोन अब 3डी स्कैनर भी बन सकता है। बाजार में मौजूदा 3डी प्रिंटर की कीमतों में गिरावट जारी है लेकिन 3डी स्कैनर की कीमत अभी भी कम नहीं है।

ऐसे में अमरीका के ब्राऊन स्कूल आफ इंजीनियरिंग के शोधकर्ताओं ने एलगोरिदम (गणित के सवालों को हल करने के नियमों की प्रणाली) की मदद के साथ ऐसी तकनीक की खोज की है, जिसके साथ एक साधारण कैमरा यहां तककि आपका स्मार्टफोन भी उच्च गुणवत्ता वाले 3डी स्कैनर का काम कर सकता है।

सीगग्राफ एशिया कम्प्यूटर ग्राफिक्स कान्फ्रैंस में इस खोज को पेश किया गया, जिसमें बताया गया है कि कैमरे से ली गई तस्वीर को एलगोरिदम की मदद के साथ फोटो के सीक्वेंस को 3डी में बदल दिया जाता है।


Latest News