Thursday, May 5, 2016-2:06 PM
जालंधर: यूट्यूब ने इंटरनेट पर दर्शकों के लिए केबल टेलीविजन चैनल सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है जो शुल्क आधारित होगी। यह खबर ब्लूमबर्ग ने प्रकाशित की है।
खबर के मुताबिक यूट्यूब ने ‘अनप्लग्ड’ के नाम से एक सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है जो अगले साल की शुरूआत से शुरू हो सकती है। ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक यूट्यूब के कार्यकारियों ने वायाकॉम, एनबीसीयूनिवर्सल और ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स जैसी बड़ी मीडिया कंपनियों के साथ इस योजना के बारे में बातचीत की है लेकिन अभी उसे किसी कार्यक्रम का प्रसारण अधिकार नहीं मिला है।यूट्यूब, एल्फाबेट की स्वामित्व वाली गूगल की इकाई है जिसे दर्शक और आय के लिहाज सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।