Tuesday, May 31, 2016-3:48 PM
जालंधरः किफायती मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स और साइनोजेन के संयुक्त उपक्रम यू टेलीवेंचर्स ने अपने यू सीरीज का विस्तार करते हुए आज नया स्मार्टफोन यूनीकॉर्न लांच किया, जिसकी कीमत 12999 रुपए है।
यू के संस्थापक राहुल शर्मा ने यहां इसे पेश करते हुए कहा कि यूनीकॉर्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसका पंजीकरण आज से शुरू हो गया है और इसकी फ्लैश बिक्री 07 जून से शुरू होगी। पहले एक महीने के लिए इसकी कीमत 12999 रुपए होगी जो बाद में 14999 रुपए में उपलब्ध होगी। स्टेट बैंक के जरिए खरीददारी पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक (कीमत 11700) की पेशकश की गई है।
उन्होंने कहा कि उन्नत एवं नवाचारी ऑपरेटिंग सिस्टम‘एंड्रॉयड ऑन एस्ट्रॉयड’और मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 13MP रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा, 4000mAh की बैटरी, चार गीगाबाइट (जीबी) रैम और 32 GB इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस फ्लैगशिप फोन को Redmi Note 3 , Lenovo Z1, Meizu M3 और Moto G4 Plus से तगड़ा मुकाबला मिलेगा।