Thursday, November 28, 2019-11:11 AM
गैजेट डैस्क: हांग कांग की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपने Infinix Band 5 को लांच कर दिया है। इस स्मार्ट बैंड में कलर्ड IPS डिस्प्ले दी गई है जो स्मार्टफोन से कनैक्ट होने के बाद नोटिफिकेशन्स भी शो करती हैं। IP67 सर्टिफाइड यह बैंड वॉटरप्रूफ है और इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, जो 24x7 हार्ट रेट को मॉनीटर करता है।
Infinix Band 5 की कीमत
इस स्मार्टबैंड को 1,799 रुपये की कीमत के साथ भारत में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 3 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे।
Infinix Band 5 के फीचर्स
डिस्प्ले |
0.96 इंच की कलर्ड IPS |
खास फीचर |
हार्ट रेट सेंसर |
बैटरी बैकअप |
हार्ट रेट फीचर डिसेब्ल करने पर 20 दिन |
|
हार्ट रेट मॉनिटरिंग इनेबल करने पर 5 से 7 दिन |
ऐसे करें कनैक्ट |
स्मार्टफोन में Infinix Life 2.0 एप्प को इंस्टाल करने की पड़ेगी जरूरत |
Edited by:Hitesh