Lenovo ने लॉन्च किए HD 116 वायरलेस हैडफोन्स, 24 घंटों के बैटरी बैकअप का दावा

  • Lenovo ने लॉन्च किए HD 116 वायरलेस हैडफोन्स, 24 घंटों के बैटरी बैकअप का दावा
You Are HereGadgets
Saturday, February 22, 2020-5:50 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी लेनोवो ने भारत में अपने नए ब्लूटुथ वायरलेस हैडफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इन Lenovo HD 116 हैडफोन्स की कीमत 2,499 रुपये है। इन्हें जल्द ही ग्राहक ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद पाएंगे।

PunjabKesari

Lenovo HD 116 के फीचर्स

  • इनमें शानदार कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ 5.0 तकनीक को शामिल किया गया है।
  • यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल इक्विलाइजर मोड (एक्स्ट्रा बास और स्टैंडर्ड) मौजूद हैं। इन मोड्स को सिर्फ एक बटन दबाने से बदला जा सकेगा।
  • कम्पनी का दावा है कि इन हैडफोन्स की बैटरी से 24 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा।
  • इस हैडफोन्स में कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन भी मौजूद है। 

Edited by:Hitesh

Latest News