AMOLED डिस्प्ले के साथ Oppo लाई नई स्मार्टवॉच

  • AMOLED डिस्प्ले के साथ Oppo लाई नई स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Saturday, March 7, 2020-4:49 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Oppo ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। Oppo Watch के डिजाइन को काफी हद तक एप्पल वॉच के जैसा ही रखा गया है। यह वॉच गूगल वियर ओएस पर आधारित कलर ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है और इसे 41mm और 46mm दो साइज में उपलब्ध किया जाएगा। इनमें से 41mm वर्जन की कीमत CNY 1499 (लगभग 16000 रुपये) रखी गई है वहीं 46mm वर्जन की कीमत CNY 1999 (लगभग 21,400 रुपये) है।

PunjabKesari

Oppo Watch के फीचर्स

  • 41mm डायल वाली ओप्पो वॉच में 1.6 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले लगी है और यह दो फिजिकटल बटन से लैस है।
  • वहीं बात की जाए 46mm वाली ओप्पो वॉच की तो इसमें यूजर को 1.91 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और यह 5ATM वाटर रेसिस्टेंट भी होगी।
  • इस वॉच में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन वियर 2500 प्रोसेसर मिलेगा जो पावर सेविंग मोड को सपोर्ट करता है और यह 3ATM वायर रेसिस्टेंट भी है।

PunjabKesari

  • यह वॉच फिलहाल एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ लाई गई है लेकिन जल्द ही इसका iOS सपोर्ट वाला वर्जन भी उपलब्ध किया जाएगा।
  • वॉच के दोनों ही मॉडल्स में हर्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है।
  • इस वॉच में ईसिम की सपोर्ट, फास्ट चार्जिंग, म्यूजिक प्लेबैक, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

PunjabKesari

  • 41mm वाले वेरियंट में 300mAh की बैटरी और 46 mm वाले वेरियंट में 430mAh की बैटरी लगी है।

Edited by:Hitesh

Latest News