Tuesday, October 13, 2020-1:33 PM
गैजेट डैस्क: अगर आप इस फैस्टिवल सीज़न एक सस्ता TV खीदने की सोच रहे हैं तो हो सकता है कि यह टीवी आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जाए। टीवी निर्माता कंपनी Shinco ने इस फैस्टिव सीज़न अपने स्मार्ट टीवी पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपने मौजूदा SO328AS (32) मॉडल को अमेज़न ग्रेट इंडियन फैस्टिवल सेल में सिर्फ 3,232 रुपये में बेचेगी। फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा।

इसके अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी छूट देगी। इस दौरान कंपनी नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर देगी।
शिंको इंडिया के फाउंडर अर्जुन बजाज ने कहा "पिछले साल हमने अपनी पहली ऐनिवर्सरी के मौके पर 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को अमेज़न सेल में सिर्फ 5,555 रुपये में उपलब्ध कराया था। इस साल कंपनी की दूसरी ऐनिवर्सरी है और हम 32 इंच के स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपये में उपलब्ध करने वाले हैं।"
अमेज़न ग्रेट इंडियन फैस्टिवल सेल में 32 इंच टीवी के अलावा ग्राहक शिंको 43 इंच के फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस टीवी की ओरिजिनल कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 43 इंच 4K टीवी को 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 36,999 रुपये है।
Edited by:Hitesh