Xiaomi ने लॉन्च किया वाटर रेसिस्टेंट ब्लूटुथ स्पीकर, 20 घंटों का देगा बैटरी बैकअप

  • Xiaomi ने लॉन्च किया वाटर रेसिस्टेंट ब्लूटुथ स्पीकर, 20 घंटों का देगा बैटरी बैकअप
You Are HereGadgets
Wednesday, February 19, 2020-10:44 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने नए आउटडोर Mi ब्लूटुथ स्पीकर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है, लेकिन डिस्काउंट के चलते ग्राहक इसे 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इस वायरसलेस स्पीकर को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।

ब्लूटुथ स्पीकर के टॉप 5 फीचर्स

1.इस ब्लूटुथ स्पीकर में 2,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसको लेकर कम्पनी ने दावा भी किया है कि इससे यूजर को 20 घंटों का बैटरी बैकअप मिलेगा।

2. कनेक्टिविटी के लिए इस ब्लूटुथ स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0, ऑक्स और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई है।

3.यूजर्स को इस स्पीकर के लेफ्ट साइड पर Play/Pause बटन के साथ कॉल पिक और कट करने की का फीचर मिलेगा।

4.इसके अलावा आउटडोर Mi ब्लूटुथ स्पीकर को आईपीएक्स 5 वॉटर रेसिस्टेंट की रेटिंग भी दी गई है।

5. यह स्पीकर वॉयस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करता है, जो एक बटन दबाने पर एक्टिवेट हो जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News