13MP से लैस जियोनी जल्द लांच करेगी अपना नया स्मार्टफोन

  • 13MP से लैस जियोनी जल्द लांच करेगी अपना नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, November 10, 2017-10:37 AM

जालंधर: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी जल्द अपना नया स्मार्टफोन F6L के नाम से लांच करने वाली है। दरअसल, फोन को चाइना की सर्टिफिकेशन साईट TENNA पर स्पॉट किया गया है। TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक, जियोनी F6L हैंडसेट 5.7 inch की डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1440*720 पिक्सल होगा। 


 
इसके अलावा इस फोन में 1.4GHz ऑक्टा कोर चिपसेट हो सकता है, जो की स्नैपड्रैगन 435एसओसी होने की उम्मीद है। इस डिवाइस में 3जीबी या 4जीबी रैम वैरिएंट में आ सकता है जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज 32जीबी तक होगी। 


 
कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जिसके साथ डूअल टोन LED फ़्लैश और 2मेगापिक्सल सेकेंडरी होगा। फोन के फ्रंट में 8मेगापिक्सल सेंसर होगा। कनेक्टिविटी एस्पेक्ट से इस फोन में 4G VoLTE, वाईफाई ब्लूटूथ 4.2 और एक 3.5मम ऑडियो जैक दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 3600mAh तक होगी और Gionee F6L एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।


Latest News