14 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुआ था Gmail

  • 14 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुआ था Gmail
You Are HereGadgets
Sunday, April 1, 2018-3:38 PM

जालंधर- ई-मेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जीमेल का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में जीमेल पर 1 अरब से भी ज्यादा अकाउंट्स मौजूद हैं। वहीं अापको बता दें कि जीमेल की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 को हुई थी और अाज के दिन इसे 14 वर्ष पूर हो चुके हैं। जीमेल को शुरू करते वक्त इसे गुप्त नाम Caribou दिया गया था। वहीं पब्लिक के लिए जीमेल की सेवाएं पहली बार 7 फरवरी 2007 में शुरू हुई थी।

 

2004 तक जीमेल में केवल अधिकतम एक जीबी डाटा ही स्टोर कर सकते थे और फिर 2013 के बाद आप इसमें 15 जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते हैं। जीमेल से पहली बार जो शब्द मेसेज के जरिए भेजे गए, वे QUERTYUIOP थे।

 

इसके अलावा अापकी जानकारी के लिए बता दें कि जीमेल के कई लाख अकाउंट्स ऐसे हैं जो सिर्फ एक बार ही खोले गए हैं और 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपने मोबाइल के जरिए ही जीमेल अकाउंट्स को ऐक्सेस करते हैं।
 


Latest News