Friday, January 19, 2018-6:03 PM
जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नई HF Dawn बाइक का 2018 मॉडल लांच कर दिया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 37,400 रुपए रखी गई है और कंपनी ने इस बाइक दो रंगों, रेड और ब्लैक में पेश किया है। फिलहाल यह बाइक केवल ओडिशा में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे देश के अन्य राज्यों में भी लांच किया जाएगा। बता दें कि इस बाइक को 2017 में बंद कर दिया गया था क्योंकि तब यह बीएस 4 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप नहीं थी।

इन बाइक्स से होगा मुकाबला
2018 Hero HF Dawn कंपनी के लाइनअप में सबसे सस्ती बाइक है। बाजार में Bajaj CT100 B और TVS Sport आदि मोटरसाइकल्स से इसका मुकाबला होगा।
फीचर्स
2018 HF Dawn में 97.2cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है जो कि 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 8 हॉर्सपावर की ताकत और 8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें नए सिंपल लुकिंग डेकल्स दिए गए हैं। इसमें 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

इसके अलावा बाइक में आॅटोमैटिक हेडलैम्प आॅन होने वाला फीचर भी दिया गया है। वहीं माना जा रहा है कि अाने वाले समय में इस बाइक का इलेक्ट्रिक स्टार्ट, डिस्क ब्रेक्स और अलॉय वील्ज वाला मॉडल भी आएगा।