मारुति सुजुकी ने लॉन्च की BS 6 पेट्रोल इंजन से लैस नई बलेनो

  • मारुति सुजुकी ने लॉन्च की BS 6 पेट्रोल इंजन से लैस नई बलेनो
You Are HereGadgets
Monday, April 22, 2019-4:25 PM

नई दिल्ली, (भाषा): देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को BS 6 अनुपालन पेट्रोल इंजन से लैस नई बलेनो को पेश कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपए से शुरू होकर 8.9 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा मारुति ने स्मार्ट हाइब्रिड टैक्नोलॉजी से लैस बलेनो के दो और संस्करण भी पेश किए हैं। 

PunjabKesari

  • 1.2 लीटर डुअल जैट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन की कीमत 7.25 लाख रुपए जबकि जीटा संस्करण की कीमत 7.86 लाख रुपए रखी गई है। कम्पनी के मुताबिक, स्मार्ट हाइब्रिड टैक्नोलॉजी से लैस बलेनो 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी।
  • मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने बयान में कहा, " मारुति सुजुकी अपने उत्पादों में नई, बेहतर और पर्यावरण अनुकूल तकनीक लाने का प्रयास करती है। बलेनो स्मार्ट हाइब्रिड के साथ बीएस 6 टैक्नोलॉजी इसी का प्रमाण है। हमें भरोसा है कि बलेनो ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप एक पूरा पैकेज होगी।

PunjabKesari

" कम्पनी ने कहा कि बलेनो देश की पहली प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसमें स्मार्ट हाइब्रिड तकनीकी दी गई है। मारुति 2015 में बलेनो की शुरुआत के साथ अब तक 5.5 लाख से ज्यादा इकाइयों की बिक्री कर चुकी है।


Edited by:Hitesh

Latest News