नई होंडा शाइन भारत में हुई लॉन्च, कम्पनी ने किया अधिक माइलेज का दावा

  • नई होंडा शाइन भारत में हुई लॉन्च, कम्पनी ने किया अधिक माइलेज का दावा
You Are HereGadgets
Friday, February 21, 2020-10:59 AM

ऑटो डैस्क: BS-6 इंजन के साथ नई होंडा शाइन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। होंडा शाइन BS6 की कीमत (Honda Shine BS6 Price)  कम्पनी ने 67,857 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। होंडा का दावा है कि बीएस6 अनुसरित होने की वजह से यह बाइक अब 14 प्रतिशत अधिक माइलेज प्रदान करेगी। कंपनी ने नई शाइन में ड्रम व डिस्क ब्रेक दोनों का विकल्प दिया है। नई होंडा शाइन (Honda Shine) के साथ कम्पनी 6 साल का वारंटी पॅकेज भी उपलब्ध करा रही है।

होंडा शाइन 125 सीसी बाइक में किए गए बदलाव

डिजाइन की बात करें तो इसके सामने की ओर क्रोम गार्निश वाल फ्रंट वाइजर लगा है, वहीं साइड कवर पर भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके मीटर को नया डिजाइन, डीसी हेडलैंप, स्मार्ट टेल लैंप व ब्लैक अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

  • इस बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस, व्हीलबेस तथा सीट की लंबाई को भी कम्पनी ने बढ़ाया है। वहीं कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम को स्टैंडर्ड रूप से रखा गया है। कम्पनी इसे दो वेरिएंट्स डिस्क व ड्रम में लेकर आई है।

शाइन 125cc इंजन

इंजन की बात करें तो नई होंडा शाइन में बीएस6 अनुसरित 125 सीसी का इंजन लगा है जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। शाइन बाइक 125cc में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का उपयोग होने के अलावा कम्पनी ने इसमें नई एसीजी स्टार्टर मोटर को भी शामिल किया है, जो सैल्फ मारने पर इसे साइलेंट स्टार्ट होने में मदद करेगी।

होंडा शाइन BS6 में 4 कलर ऑप्शन्स

नई होंडा शाइन को दो वैरिएंट के साथ ही चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया है जिसमें ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक तथा एथलेटिक ब्लू मेटैलिक शामिल है।


Edited by:Hitesh

Latest News