कई बदलावों के साथ भारत में लॉन्च हुई नई Hyundai Verna Facelift, जानें एक्स शोरूम कीमत

  • कई बदलावों के साथ भारत में लॉन्च हुई नई Hyundai Verna Facelift, जानें एक्स शोरूम कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, May 20, 2020-4:25 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई इंडिया ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय सेडान कार हुंडई वरना के 2020 फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार के शुरुआती मॉडल की कीमत 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हुंडई ने वरना फेसलिफ्ट को कुल 11 वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है।

Hyundai Verna (Variant) Hyundai Verna Petrol Hyundai Verna Diesel
Hyundai Verna S Rs. 9,30,585 Rs. 10,65,585
Hyundai verna SX Rs. 10,70,389 Rs. 12,05,389
Hyundai Verna SX Optional Rs. 12,59,900 Rs. 13,94,900
Hyundai Verna SX Optional Turbo AT Rs. 13,99,000  
Hyundai Verna SX AT Rs. 11.95,000 Rs. 13,20,000
Hyundai Verna SX (O) AT Rs. 13,85,000 Rs. 15,09,900

PunjabKesari

हुंडई वरना के 2020 फेसलिफ्ट मॉडल को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।

1. पहले इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 113 बीएचपी की पॉवर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और आईवीटी गियरबॉक्स की ऑप्शन के साथ लाया गया है।

PunjabKesari

2. वहीं इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 113 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कम्पनी 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे रही है।

PunjabKesari

3. इसके अलावा इसका तीसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 118 बीएचपी की पॉवर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को कम्पनी 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ लेकर आई है।

PunjabKesari

कार में किए गए बदलाव

हुंडई वरना के 2020 फेसलिफ्ट मॉडल में कम्पनी ने हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, साइड व कर्टेन एयरबैग जैसी सुविधाएं दी हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जर, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी की सपोर्ट के साथ नया म्यूजिक सिस्टम लगाया है। इस कार को कम्पनी ने 6 कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक, फैरी रेड, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे और स्टैरी नाइट में जल्द उपलब्ध करने की जानकारी दी है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News