बेहद पावरफुल इंजन के साथ Isuzu लाएगी BS6 D-Max V-Cross, कंपनी ने जारी की टीज़र इमेज

  • बेहद पावरफुल इंजन के साथ Isuzu लाएगी BS6 D-Max V-Cross, कंपनी ने जारी की टीज़र इमेज
You Are HereGadgets
Sunday, April 4, 2021-11:24 AM

ऑटो डैस्क: इसुजू मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड BS6 D-Max V-Cross को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इसकी एक टीज़र इमेज जारी कर दी है जिसमें आपको इसकी फ्रंट लुक देखने को मिलती है। माना जा रहा है कि इसुजू ने इसे अपनी डीलरशिप पर भी पहुंचाना शुरू कर दिया है।

BS6 D-Max V-Cross को 1.9 लीटर के डीज़ल इंजन के साथ लाया जाएगा जबकि इसके पुराने मॉडल में 2.5 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता था। इस पुराने इंजन से भी यह 150bhp की पावर और 350nm का टार्क जेनरेट करता था। ऐसे में नया इंजन इससे भी ज्यादा पावरफुल हो सकता है। नए इंजन को 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जा सकता है।

L-शेप्ड LED DRLs और 18 इंच के एलॉय व्हील्स

डिजाइन की बात करें तो इसमें L-शेप्ड LED DRLs दी गई होंगी और इसमें दो पीस की क्रोम ग्रिल भी मिलेगी। 18 इंच के एलॉय व्हील्स के अलावा इसमें वर्टिकल टेल लाइट्स देखने को मिलेंगी। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया होगा। डुअल एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सैंसर्स, सीटबैल्ट रिमाइंडर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी इसमें मिलेंगी।


Edited by:Hitesh

Latest News