Thursday, February 4, 2021-12:56 PM
ऑटो डैस्क: भारत में नई 2021 पोर्शे पैनामेरा को लॉन्च कर दिया गया है। इसे 1.45 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस कार के चार मॉडल उपलब्ध किए जाएंगे जिनमें पैनामेरा, पैनामेरा जीटीएस, पैनामेरा टर्बो एस और पैनामेरा टर्बो एस ई-हाइब्रिड शामिल हैं।
Model |
Price (Ex-showroom india) |
Panamera |
Rs 1.45 crore |
Panamera GTS |
Rs 1.85 crore |
Panamera Turbo S |
Rs 2.12 crore |
Panamera Turbo S E-Hybrid |
Rs 2.43 crore |
पोर्शे पैनामेरा रेंज की इन कारों में 2.9-लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 325 बीएचपी की पॉवर और 450 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं कार के पैनामेरा जीटीएस मॉडल में वी8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 473 बीएचपी की पॉवर और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
अब बात करते हैं कार के टर्बो एस ई-हाइब्रिड मॉडल की जिसकी रेंज सबसे ज्यादा है। इस कार में सबसे पावरफुल V8 बाई टर्बो इंजन लगाया गया है जो 552 बीएचपी की पावर व 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मॉडल में 17.9 kWh की बैटरी लगाई गई है जो फुल चार्ज पर 59 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस कार में 8-स्पीड डुअल क्लच यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।
Edited by:Hitesh