इंतजार खत्म: 11.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लाॅन्च हुईं नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन,एडवांस फीचर्स से लैस है ये SUV

  • इंतजार खत्म: 11.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लाॅन्च हुईं नई  महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन,एडवांस फीचर्स से लैस है ये SUV
You Are HereGadgets
Tuesday, June 28, 2022-8:33 AM

ऑटो डेस्क: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महिंद्रा ने भारतीय बाजार में नए अवतार वाली स्कॉर्पियो एन SUV को लाॅन्च कर दिया है।धाकड़ लुक और जोरदार फीचर्स इस 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 11.99 लाख की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसका टॉप मॉडल की कीमत 19.49 लाख रुपए तक है।

PunjabKesari

30 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग्स

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू की जाएगी। ग्राहक इसे ऑनलाइन व डीलरशिप किसी भी जगह पर बुक कर सकते हैं। भारत के 30 शहरों में 5 जुलाई से और देशभर में 15 जुलाई से नई स्कॉर्पियो एन की टेस्ट ड्राइव ग्राहकों ले सकेंगे.।बता दें कि महिंद्रा ग्राहकों को पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर पहली 25,000 बुकिंग्स देने वाली है। वहीं उन्हें बुकिंग में बदलाव करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया जाएगा।

 

5 वैरिएंट

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 5 वैरिएंट में लाया जाएगा जिसमें जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 व जेड8 एल शामिल है। इसके साथ ही इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प, दो गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इसमें 2 व्हील ड्राइव के साथ साथ 4 व्हील ड्राइव का भी विकल्प दिया है जिसे 4एक्सलोर नाम दिया गया है। इसके साथ ही अलेक्सा जैसे फीचर्स पहली बार किसी कार में देखनें को मिले हैं।

Variant   Diesel MT
Z2 ₹11.99 लाख     ₹12.49 लाख
Z4   ₹13.49 लाख   ₹13.99 लाख
Z6    -------- ₹14.99 लाख
Z8 ₹16.99 लाख   ₹17.49 लाख
Z8L   ₹18.99 लाख   ₹19.49 लाख

 

PunjabKesari

डिजाइन

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन  में नया महिंद्रा लोगो दिया गया है जो पिछले साल लॉन्च हुई एक्सयूवी700 में देखनें को मिला था। नई स्कॉर्पियो के सामने के लाइट देखनें को मिलते हैं जो कि पतले है। बड़े व्हील आर्चेस देखनें को मिलते हैं जो कि इसे दमदार लुक दे रही है। 

इंटीरियर

इंटीरियर की तो इसमें ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, शानदार थाई सपोर्ट के साथ आरामदेह सीट, मेटल फिनिश डुअल टोनडैशबोर्ड, आधुनिक एडेर्नोएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें अलेक्सा सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से रिमोट स्टार्ट मिलता है। इसमें पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, पॉवर फोल्ड ओआरवीएम, रियर कैमरा आदि दिया जाएगा। ई स्कॉर्पियो में एलईडी हेडलाइट, एलईडी प्रोजेक्टर फोग लाइट, स्टिंग लाइक एलईडी डीआरएल, एलईडी टर्न इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग व दूसरी पंक्ति पर एसी वेंट्स आदि दिया जाएगा।

वॉयस कमांड पर करेगी काम

यहां एड्रीनॉक्स के जरिए टेंपरेचर कंट्रोल किया जा सकता है।वा दावा है कि ये दुनिया की पहली SUV है जिसे व्हाट3वर्ड्स नेविगेशन सिस्टम दिया गया है जो वॉइस कमांड पर काम करता है।

PunjabKesari

 

केबिन में क्या-क्या मिला

12 स्पीकर्स वाले सोनी सिस्टम के साथ 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 20.32 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेगमेंट में सबसे चौड़ी सनरूफ SUV के केबिन में दिए गए हैं। 

PunjabKesari

 

सेफ्टी के लिहाज सेनई स्कॉर्पियो में 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल,ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्रीफिल, ई-कॉल, एसओएस स्विच और रोल ओवर मिटिगेशन जैसे कई और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई SUV कई ड्राइविंग मोड्स के साथ आई है जिनमें टारमेक, स्नो, मड और डेजर्ट शामिल हैं। 

इंजन
 

स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प मिलता है। इसमें 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन का मिलता है जो 200 बीएचपी की पॉवर व 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

वहीं इसका हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टार्क के साथ आता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा। इसके साथ ही 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा, यह पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों में मिलता है। इसमें 6-सीट व 7-सीट दोनों का ऑप्शन दिया जाएगा। 6-सीटर में कैप्टन सीट व 7-सीटर में बेंच विकल्प दिया जाएगा।


 


Edited by:Smita Sharma

Latest News