2022 Mercedes-Benz C-Class से उठा पर्दा, 10 मई को हो सकती है लॉन्च

  • 2022 Mercedes-Benz C-Class से उठा पर्दा, 10 मई को हो सकती है लॉन्च
You Are HereGadgets
Thursday, May 5, 2022-3:40 PM

ऑटो डेस्क. 2022 Mercedes-Benz C-Class बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने कार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसको 10 मई को लॉन्च की सोच रही है। नई सी-क्लास का निर्माण जर्मन कार निर्माता के पुणे के पास चाकन प्लांट में किया जाएगा। कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। Mercedes-Benz C-Class तीन वैरिएंट्स  C200, C220d और टॉप-एंड C300d में लॉन्च की जाएगी। 


फीचर्स

PunjabKesari
Mercedes-Benz C-Class में फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी। मर्सिडीज को उम्मीद है कि उसकी नई C-Class पहले से कहीं ज्यादा खरीदार मिलेंगे। लॉन्च होने पर नई सी-क्लास वोल्वो एस 60, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और ऑडी ए4) जैसे कारों को टक्कर देगी। 


तीन वैरिएंट्स

PunjabKesari
Mercedes-Benz C-Class तीन वैरिएंट्स - C200, C220d और टॉप-एंड C300d में लॉन्च की जाएगी। C300d में मैन्युफेक्चर ओपलाइट व्हाइट, कैवनसाइट ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे। C200 और C220d में सैलेटाइन ग्रे, मोजावे सिल्वर और हाई-टेक सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे।


बुकिंग 

PunjabKesari
Mercedes-Benz C-Class की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। 1 मई से कार की बुकिंग चालू है। नई मर्सिडीज सी-क्लास के लिए बुकिंग राशि 50,000 रुपये रखी गई है। 


इंजन और स्पीड

PunjabKesari
नया पेट्रोल इंजन 201 bhp की अधिकतम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और डीजल इंजन 197 bhp की पावर और 440 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। C300d रेंज में 2.0-लीटर डीजल इंजन का आउटपुट 261 bhp और 550 Nm है। नई सी-क्लास 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि टॉप-स्पेक C300d सिर्फ 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News