एयरटैल और जियो के इन प्लान्स में मिल रहा डेली 3GB डेटा, कीमत 350 रुपए से भी कम

  • एयरटैल और जियो के इन प्लान्स में मिल रहा डेली 3GB डेटा, कीमत 350 रुपए से भी कम
You Are HereGadgets
Sunday, November 24, 2019-6:16 PM

गैजेट डैस्क: टैलिकॉम मार्केट में एयरटैल और रिलायंस जियो दोनों ही कम्पनियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। समय के साथ-साथ दोनों ही कम्पनियां अपने ग्राहकों के लिए नए प्रीपेड प्लान्स ला रही हैं। अगर आप ज्यादा डाटा का उपयोग करते हैं तो रिलायंस जियो और एयरटैल दोनों के पास ही डेली 3 जीबी डेटा ऑफर करने वाले प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं और इनकी कीमत 350 रुपये से भी कम है।

  • भारती एयरटैल का 349 रुपये वाला प्लान 3 जीबी डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है। लेकिन जियो यूजर्स को यह प्लान 299 रुपये में मिलता है। दोनों ही प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

PunjabKesari

जियो का प्लान बेशक सस्ता लगे लेकिन बाकी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग न मिलने के चलते जियो यूजर्स को आईयूसी प्लान का अलग से रिचार्ज करवाना होगा। आईयूसी वाउचर 10 रुपये से शुरू होते हैं, इसलिए सबसे सस्ता प्लान इसके साथ 309 रुपये का हो जाता है।

  • हालांकि, एयरटैल कुछ एक्सट्रा बेनिफिट्स भी अपने प्लान में यूजर्स को दे रहा है। दोनों ही टैलिकॉम ऑपरेटर्स देशभर के 22 टैलिकॉम सर्कल्स में ये प्लान ऑफर कर रहे हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News