अगर आपके मन में है 4G और 5G स्मार्टफोन को लेकर कंफ्यूजन, तो जानें कौन सा फोन रहेगा आपके लिए बैस्ट

  • अगर आपके मन में है 4G और 5G स्मार्टफोन को लेकर कंफ्यूजन, तो जानें कौन सा फोन रहेगा आपके लिए बैस्ट
You Are HereGadgets
Wednesday, January 20, 2021-1:09 PM

गैजेट डैस्क: भारत में आये दिन नए-नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं तो ऐसे में लोगों के मन में काफी कंफ्यूजन पैदा हो गई है कि वो 4जी और 5जी में से कौन सा स्मार्टफोन खरीदें। बात अगर नेटवर्क स्पीड की करें तो 4जी और 5जी में से 5जी फोन ही बेहतर हैं, लेकिन भारत में अभी 5G नेटवर्क ही मौजूद नहीं है, तो 5G स्मार्टफोन को लेकर क्या करेंगे?

भारत सरकार की तरफ से इस साल मार्च तक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का ऐलान किया गया है, लेकिन इसमें अभी लंबा वक्त लगेगा। क्योंकि 5G नेटवर्क के लिए जिस तरह के स्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी, उसके लिए जरूरी निवेश इस मंदी के दौर में कहां से आएगा?

भारत में अधिकतर आबादी अभी भी गांवों और छोटे शहरों में रहती है और उनके लिए अभी 4G से मिल सकने वाली स्पीड ही काफी है। देश में एक बार 5G नेटवर्क उपलब्ध हो जाने पर ही 5G स्मार्टफोन को खरीदना एक बेहतर विकल्प होगा, क्योंकि इन पर आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। इसी लिए अभी 4जी नेटवर्क वाला बजट फोन खरीदना ही सही निर्णय रहेगा।


Edited by:Hitesh