क्रोम का 64 फीसदी ट्रैफिक एंड्रायड डिवाइसों पर सुरक्षित: गूगल

  • क्रोम का 64 फीसदी ट्रैफिक एंड्रायड डिवाइसों पर सुरक्षित: गूगल
You Are HereGadgets
Sunday, October 22, 2017-8:26 PM

जालंधर- गूगल के सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों का नतीजा सामने आया है, जिससे पता चला है कि एंड्राइड डिवाइसों पर क्रोम का 64 फीसदी ट्रैफिक अब सुरक्षित है, जोकि एक साल पहले 42 फीसदी था। क्रोम की सुरक्षा उत्पाद प्रबंधक एमिली शेटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “एक साल पहले, हमने घोषणा की थी कि वे सारी साइटें जो एचटीटीपीएस से एनक्रिप्टेड नहीं है, उन्हें हम क्रोम पर ‘सुरक्षित नहीं’ बताकर चिन्हित करेंगे।”


शेटर ने कहा, “हम लोगों को यह समझने में मदद करना चाहते थे कि वे जिस वेबसाइट को खोल रहे हैं, वह सुरक्षित नहीं है। हम जानते थे कि इसमें वक्त लगेगा, और इसलिए हमने बिना एनक्रिप्शन वाले पेजों की केवल निशानदेही शुरू की, जो पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की सूचनाएं संग्रहित करती थी।”

 

इसके अलावा उन्होने बताया कि क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) और मैक दोनों पर क्रोम का 75 फीसदी ट्रैफिक अब सुरक्षित है, जो एक साल पहले मैक पर 60 फीसदी और क्रोम पर 67 फीसदी था। 
 


Latest News