जनवरी 2018 में जियो से जुड़े 8.3 मिलियन यूजर्स: रिपोर्ट

  • जनवरी 2018 में जियो से जुड़े 8.3 मिलियन यूजर्स: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, March 23, 2018-10:08 PM

जालंधर- रिलायंस जियो ने लांच होने के बाद अपने धमाकेदार प्लान्स से टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया है। वहीं अब एक रिपोर्ट आई कि Reliance Jio ने जनवरी महीने में भी लाखों कस्टमर्स जोड़े हैं। बताया जा रहा है कि Jio ने जनवरी 2018 में 8.3 मिलियन यानि की 83 लाख यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है।

 

इसके साथ ही रिलायंस जियो के मार्केट शेयर 14 फीसदी हो गए हैं। वहीं, एयरटेल को 15 लाख, वोडाफोन को तकरीबन 12 लाख और आइडिया को साढ़े दस लाख ग्राहकों का फायदा हुआ है। जियो का मार्केट शेयर दिसंबर महीने में 13.71% था जोकि जनवरी में 14.62% हो गया। इससे पहले नवंबर महीने में जियो का मार्केट शेयर 13.08%, अक्टूबर में 12.39% था।

 

बता दें कि जियो के साल 2016 में लांच होने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि टेलिकॉम सेक्टर में कंपनी इतना बड़ा तहलका मचाएगी। वहीं अब देखना होगा कि अाने वाले समय में जियो को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News