GST के बाद इन स्मार्टफोन्स पर 6000 रुपए की भारी कटौती

  • GST के बाद इन स्मार्टफोन्स पर 6000 रुपए की भारी कटौती
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-3:07 PM

जालंधरः देशभर में GST लागू हो चुका है, जिसका कुछ असर मोबाइल बाजार में भी पड़ा है। कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतों में भारी कटौती की है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह अच्छा मौका है। इस लिस्ट में मोटोरोला से लेकर आईफोन तक स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

1. मोटो G4

इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,500 रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद इसे 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 12,499 रुपए है। वहीं, मोटो जी4 प्लस की कीमत को 3,000 रुपए घटा दिया गया है।

2. आईफोनः

आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट को 3,800 रुपए के डिस्काउंट के साथ 56,200 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत पहले 60,000 रुपए थी। इसके 128 जीबी वेरिएंट को 65,200 रुपए में खरीदा जा सकता है जो पहले 70,000 रुपए में उपलब्ध था। आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी वेरिएंट 67,300 रुपए पर उपलब्ध है, जो कि पहले 72,000 रुपए का मिल रहा था। स्मार्टफोन के 128 जीबी मॉडल को अब 76,200 रुपए में खरीदा जा सकता है।

3. इंटेक्स एक्वा सुप्रीमः

इस फोन 6,401 रुपए की छूट के साथ 5,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

4. आसुस जेनफोन 3S मैक्सः

इसे 2,000 रुपए की छूट के साथ 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 14,999 रुपए है।

5. एप्पल टैबलटः

इसकी कीमत जीएसटी से पहले 1 लाख रुपए से ज्यादा थी जिसे अब 97,000 रुपए में खरीदा जा सकता है।

6. पैनासॉनिक एलुगा आई3 मेगाः

इसकी कीमत पर 1000 रुपए की कटौती की गई है। लांचिंग के समय इसकी कीमत 9,990 रुपए थी।


Latest News