Google ने खेलों के मौके पर बनाया नया Doodle, हाई स्पीड में दौड़ रहा कछुआ

  • Google ने खेलों के मौके पर बनाया नया Doodle, हाई स्पीड में दौड़ रहा कछुआ
You Are HereGadgets
Saturday, February 10, 2018-2:38 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में इस साल के विंटर ओलंपिक खेलों के मौके पर नया डूडल बना कर  सेलिब्रेट कर रहा है। इस डूडल में जहां पेड़ की टहनियों पर बैठी चिड़िया का गूगल ने डूडल बनाया था तो वहीं रात 12 बजे के बाद शनिवार लगते ही एक और नया डूडल का GIF तैयार किया है।

 

इस नए डूडल में जब अाप क्लिक करेंगें तो एक नया वीडियो स्टार्ट होगा, जिसमें आप प्ले ग्राउंड पर कछुआ को देख सकेंगे जो कि अपने पैरों से चलने की बजाए स्पीड में दौड़ता दिख रहा है और बाद में मुंह खोलता हुआ एक जगह बैठ जाता है। इस डूडल में दो दो कछुए दिए गए है,  जिसमें एक व्हाइट और दूसरा ग्रीन कलर का है। बता दें कि जब तक यह गेम चलेगें तब तक हर रोज गूगल अपने नए-नए डूडल बनाकर पेश करेगा।
 


Latest News