नए अकाउंट के लिए जरूरी नहीं है आधार कार्ड: फेसबुक

  • नए अकाउंट के लिए जरूरी नहीं है आधार कार्ड: फेसबुक
You Are HereGadgets
Thursday, December 28, 2017-5:08 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की ओर से नया अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड पर लिखा नाम मांगा जा रहा था। वहीं अब कंपनी ने इस मसले पर स्पष्टीकरण दिया है, जिसमें कंपनी के प्रॉडक्ट मैनेजर तैची होशिनो ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि यह एक छोटा सा टेस्ट था और अब यह समाप्त हो गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप अपना आधार नाम देते हैं तो इससे आपके परिवार वाले और दोस्त आपको आसानी से पहचान सकेंगे।

 

इसके अलावा होशिनो ने कहा, 'इस टेस्ट का मतलब सिर्फ इतना था कि लोग अपने असली नाम से साइन अप करना समझ सकें, जिससे उनकी असली पहचान उनके परिवार वालों और दोस्तों को पता हो सके।

 

बता दें कि बुधवार को कई यूजर्स को साइन-अप करते वक्त दिखा कि साइन-अप के लिए फेसबुक आधार कार्ड पर लिखा नाम मांग रहा है। फेसबुक ने अब स्पष्ट कर दिया है कि फेसबुक इस तरह का कोई फीचर नहीं लाने वाला है। 


Latest News