ट्रेन में करने वाले हैं यात्रा तो अभी डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप्प, रेल मंत्रालय का आदेश

  • ट्रेन में करने वाले हैं यात्रा तो अभी डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप्प, रेल मंत्रालय का आदेश
You Are HereGadgets
Tuesday, May 12, 2020-5:32 PM

गैजेट डैस्क: देश के कुछ इलाकों में 12 मई से 15 ट्रेनों को चालू किया गया है। इन ट्रेन्स में आप ऑनलाइन कंफर्म टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। आज यानी 12 मई को रेलवे ने आदेश देते हुए कहा है कि सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना अनिवार्य है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा कि जिनके फोन में आरोग्य सेतु एप्प नहीं होगी, उन्हें स्टेशन पर ही एप्प को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा।

 

जरूरी है आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड करना

इससे पहले केंद्र सरकार ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को Aarogya Setu एप्प का इस्तेमाल करना अनिवार्य किया था। सभी ऑर्गनाइजेशन के प्रमुखों को इस आदेश का 100 फीसदी पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड-19 कंटेनमेंट ज़ोन में रह रहे लोगों के लिए भी आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करना आवश्यक है। देश में अभी तक लगभग 9 करोड़ लोगों ने इस एप्प को डाउनलोड किया है।

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों से उनके फोन्स में आरोग्य सेतु एप्प प्री-इंस्टॉल करने को भी कहा है। हालांकि अभी स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बंद है जिसके चलते अभी तो ऐसा नहीं हो पाएगा, लेकिन जल्द ही फोन्स की प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए Aarogya Setu एप्प को एंड्रॉयड और iOS प्लैटफोर्म के लिए लॉन्च किया था। आइये जानते हैं कैसे यह एप्प कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सरकार और जनता की मदद कर रही है।

लोकेशन से जुड़ी जानकारी को करेगी एक्सैस

यह एक कोरोना वायरस ट्रैकिंग एप्प है जिसमें लोकेशन डाटा और ब्लूटुथ के जरिए यूजर को यह बताया जाता है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में 6 फीट के दायरे में आया है या नहीं। यह जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए ये एप्प कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के डाटाबेस को चेक करती है।

डाटा सेफ्टी का भी रखा गया ख्याल

कोरोना वायरस टेस्ट अगर किसी व्यक्ति का पॉजिटिव आया है और आप उसके संपर्क में आए हैं तो यह आपके डाटा को सरकार के साथ शेयर करती है, ताकि संक्रमित व्यक्ति का जल्द-से-जल्द इलाज शुरू हो सके। इस एप्प में यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है और इसीलिए डाटा को किसी थर्ड पार्टी एप्प के साथ शेयर नहीं किया गया है।

अन्य कई फीचर्स से भी भरपूर है ये एप्प

Aarogya Setu एप्प में और भी कई फीचर्स दिए गए है। इस एप्प में चैटबॉट की मदद से आप कोरोना वायरस के लक्षण को पहचान सकते हैं। इसके अलावा यह एप्प हेल्थ मिनिस्ट्री के अपडेट्स और भारत के हर राज्यों के कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर की लिस्ट भी शो करती है, जिससे आपको काफी सुविधा रहेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News