लांच हुअा TVS Apache RTR 200 4V का एबीएस वर्जन

  • लांच हुअा TVS Apache RTR 200 4V का एबीएस वर्जन
You Are HereGadgets
Saturday, February 3, 2018-5:01 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी एक नई शानदार बाइक को लांच कर दिया है। Apache RTR 2004V नामक इस बाइक को कंपनी ने भारत में 1.07 लाख रुपए में लांच किया है। इस बाइक की खासियत इसके कार्ब्यूरेटेड वर्जन में शामिल ABS तकनीक है।

 

इंजन 

बाइक में 199 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 20.2 बीएचपी की पावर और 18.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

रफ्तार

कंपनी का दावा है कि ये बाइक अधिकतम 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.95 सेकेंड में ही पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि बाइक मे लगे ABS सिस्टम को रेस ट्रैक पर टेस्ट कर तैयार किया गया है।

 

बता दें कि TVS Apache RTR 200 4V के अन्य वेरिएंट भी बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें एक फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन, कार्ब्यूरेटेड वर्जन, TVS Remora टायर्स वर्जन और Pirelli टायर्स वर्जन और अब नॉन-एबीएस और एबीएस वर्जन शामिल है।


Latest News