Sunday, December 13, 2020-4:46 PM
ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड अपने दो पावरफुल मोटरसाइकिल्स इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनैंटल जीटी 650 के लिए नए एलॉय व्हील्स एक्सैसरीज़ के तौर पर उपलब्ध करने वाली है। मौजूदा समय में इन दोनों को ही स्पोक व्हील्स के साथ लाया जाता है जोकि रेट्रो लुक देते हैं। लीक डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक कंपनी इन नए एलॉय व्हील्स की टैस्टिंग कर रही है और इन्हें फरवरी 2021 से उपलब्ध किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें रि रॉयल एनफील्ड के इन दोनों मोटरसाइकिल्स को BS6-कम्प्लायंट 648cc, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन के साथ लाया जाता है जो 7150rpm पर 46.8bhp की पावर और 52Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इन दोनों ही मोटरसाइकिलों को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है, हालांकि भारत में रॉयल एनफील्ड के 350cc मोटरसाइकिल्स 650cc की तुलना में ज्यादा पॉप्युलर हैं।
Edited by:Hitesh