एसर ने लांच किया Chromebook Spin 11, जानें कीमत

  • एसर ने लांच किया Chromebook Spin 11, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, January 25, 2018-9:48 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल कंपनी एसर ने अपने नए Chromebook Spin 11 लैपटॉप को लांच कर दिया है। इसे दो मॉडल में पेश किया गया है और इसके दोनों मॉडल CP311-1H और CP311-1HN की कीमत $349 यानी लगभग 22,200 रुपए है और यह यूएस में मार्च में सेल के लिए उपलब्ध होगा।कंपनी का कहना है कि Chromebook परिवारों और छात्रों पर लक्षित है। 

 

एसर Chromebook Spin 11

इस लैपटॉप में 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इस डिवाइस में Intel Celeron N3350 डुअल कोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 32जीबी eMMC स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरे मॉडल में Pentium N4200 क्वाडकोर प्रोसेसर, 8जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज उपलब्ध होगी। कनैक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी 3.1 टाइप सी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटुथ 4.2 और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर उपलब्ध हैं।

 

इसके अलावा एसर ने एक नया Chromebook 11 C732 लैपटॉप और Chromebox CXI3 डेस्कटॉप की भी घोषणा की है। Chromebook 11 C732 में semi-rugged MIL-STD 810G टेस्टेड केस है और आईपी41 सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी अवरोधक बनाता है। इस लैपटॉप में 180-degree hinge, एक fanless डिजाइन, दो यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट और दो यूएसबी 3.0 पोर्ट हैं। 
 


कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, 802.11 सी वाईफाई और ब्लूटुथ 4.2 दिए गए हैं। नोटबुक का आकार 0.84-इंच है और इसकी कीमत लगभग 19,000 रुपए जबकि non-touch वर्जन की कीमत लगभग 17,800 रुपए से शुरू होती है। वहीं एसर Chromebox CXI3 में 8th-gen Intel Core प्रोसैसर दिया गया है। इसमें वाईफाई और ब्लूटुथ इंटीग्रेटेड हैं। 


Latest News