भारत में लांच हुई एसर की नई नोटबुक्स

  • भारत में लांच हुई एसर की नई नोटबुक्स
You Are HereGadgets
Wednesday, April 18, 2018-10:51 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एसर ने भारत में नोटबुक्स की एक नई रेंज “एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर” स्पेशल एडिशन पेश की है। इस सीरिज में एस्पायर 6 कैप्टन अमेरिका एडिशन, एसर निट्रो 5 Thanos एडिशन और एसर स्विफ्ट 3 आयरन मैन जैसे एडिशन शामिल है। आइए जानते हैं इनके फीचर्स...

 

कीमतः

 

एस्पायर 6 कैप्टन अमेरिका एडिशन
कीमत- 63,999 रुपए

 

एसर निट्रो 5 Thanos एडिशन
कीमत- 80,999 रुपए

 

एसर स्विफ्ट 3 आयरन मैन एडिशन
कीमत- 79,999 रुपए

 

बिक्रीः

ये सभी नोटबुक्स बिक्री के लिए 20 अप्रैल से अमेजन इंडिया और देशभर में क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और एसर के एक्सक्लूजिव स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएंगे। 

 

 
फीचर्सः

 

एसर एस्पायर 6 कैप्टन अमेरिका एडिशन-

 

PunjabKesari

 

इस नोटबुक में 15.6 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। नोटबुक 8th जनरेशन इंटेल कोर i5-8250U CPU, NVIDIA GeForce MX150 GPU, 8GB DDR4 रैम और 1TB SATA HDD स्टोरेज क्षमता के साथ है। इसमें एक HD कैमरा दिया गया है और ये डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम की खूबी के साथ है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए एक USB 3.1 टाइप-C Gen 1 पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट आदि हैं जोकि पावर-ऑफ चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें दो USB 2.0 पोर्ट्स भी दिए गए हैं।

 

एसर निट्रो 5 Thanos एडिशन

 

PunjabKesari

 

इस नोटबुक में ऑडियो के लिए खास रूप से डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम और एसर की ट्रूहारमनी टेक्नॉलॉजी की खूबी दी गई है। नोटबुक में 15.6 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसके अलावा इसमें NVIDIA GeForce GTX 1050 ग्राफिक्स, 4GB GDDR5 VRAM और 7th जनरेशन इंटेल कोर i5-7300HQ प्रोसेसर, 8GB DDR4 रैम है जिसे कि 32GB तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें सुपर-फास्ट 128GB SSD और साथ ही 1TB HDD स्टोरेज क्षमता दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 3.1 टाइप-C पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट और एक HDMI 2.0 पोर्ट है।

 

एसर स्विफ्ट 3 आयरन मैन एडिशन

 

PunjabKesari

 

ये नोटबुक स्लीक डिजाइन के साथ है। इसमें ब्रश्ड-एल्युमीनियम बॉडी दी गई है जोकि इसे एक प्रीमियम लुक देती है। इसमें 14 इंच की फुल HD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ 8th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 आदि हैं। ये 10 घंटे की तक बैटरी लाइफ के साथ है। इस नोटबुक में 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज क्षमता के साथ 2x2 MIMO 802.11ac वायरलैस टेक्नॉलॉजी की खूबी है। इसमें एक USB 3.1 टाइप-C पोर्ट और एक HD वेबकैम है जोकि सुपर हाई डायनैमिक रेंज के साथ है।


Latest News