Chrome OS पर आधारित होगा एसर का नया टैबलेट

  • Chrome OS पर आधारित होगा एसर का नया टैबलेट
You Are HereGadgets
Wednesday, January 31, 2018-10:53 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल इलैक्ट्रोनिक कंपनी एसर अपने नए टैबलेट को लांच करने की तैयारी कर रही है। जोकि गूगल के Chrome OS पर आधारित दुनिया का पहला टैबलेट होगा। हालांकि इस टैबलेट की लांच तारीख अभी तक सामने नहीं आई है किंतु उम्मीद है कि कंपनी लंदन में होने वाले इवेंट में अपने नए टैबलेट को पेश कर सकती है।

 

एक ट्विटर यूजर Alister Payne ने लंदन में Bett education और technology शो में एसर ब्रांडेड Chrome OS टैबलेट की जानकारी ट्विट पर दी। हालांकि बाद में इस ट्विट को डिलीट कर दिया गया। इस ट्विट में Chrome OS टैबलेट की इमेज भी दी गई थी। जिन्हें ChromeUnboxed द्वारा कैप्चर कर लिया गया।

 

फीचर्स की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार एसर Chrome OS टैबलेट में 7.9-इंच का डिसप्ले हो सकता है। जिसमें 4:3 एस्पेक्ट रेशियो और 1024×768पिक्सल रेजल्यूशन होगा। उम्मीद है कि यह डिवाइस RockChip’s RK3399 चिपसेट पर पेश हो सकता है। वहीं इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एसर ChromeOS टैबलेट में स्टायलस के साथ स्पेशल स्टोरेज स्लॉट भी उपलब्ध होगा।
 


Latest News