एयरसेल ने पेश किए 4 नए प्लान, 175 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल के साथ 30 जीबी डाटा

  • एयरसेल ने पेश किए 4 नए प्लान, 175 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल के साथ 30 जीबी डाटा
You Are HereGadgets
Wednesday, November 22, 2017-11:46 AM

जालंधरः टैलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरसेल ने अपने यूजर्स के लिए मंगलवार को एक 4 नए टैरिफ प्लान पेश किया है। नए टैरिफ प्लान की कीमत 93 रुपए, 175 रुपए, 349 रुपए और 348 रुपए है। यूजर्स को इन प्लान में काल्स, डाटा व मैसेज की सुविधा दी जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ कोलकाता सर्कल में Aircel के मौज़ूदा और नए उपभोक्ता के लिए हैं।

 

- एयरसेल के पहले प्लान के तहत, यूजर्स 20 पैसे प्रति मिनट की दर लोकल और एसटीडी कॉल, 50 एसएमएस और हर महीने 250 एमबी डाटा का लुफ्त उठा सकेंगे। प्लान की वैधता 365 की होगी। 

 

- दूसरे प्लान की बात करें तो 175 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल्स और हर रोज 1 जीबी डाटा की सुविधा दी जाएगी। साथ 100 लोकल और नेशनल एसएमएस भी मुफ्त मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। 

 

- कंपनी का एक और प्लान है जिसकी कीमत 349 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, 1 जीबी डाटा और 100 लोकल/नेशनल एसएमएस की सुविधा मिलेगी। 

 

- एयरसेल एक 348 रुपए का प्लान भी ऑफर कर रही है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी 3जी/2जी डाटा दिया जाएगा। कॉलिंग के लिए इसमें 300 मिनट दैनिक और 1200 मिनट हफ्ते की सीमा दी गई है।


Latest News