जियो को चुनौती देने की तैयारी में एेयरटेल, लांच किया 75 रुपए वाला नया पैक

  • जियो को चुनौती देने की तैयारी में एेयरटेल, लांच किया 75 रुपए वाला नया पैक
You Are HereGadgets
Wednesday, August 1, 2018-12:44 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए रीचार्ज पैक लॉन्च कर रही है। इसी के तहत  एयरटेल लाया है खास 75 रूपए वाला पैक जिसकी वैधता 28 दिन होगी। इन 28 दिनों ग्राहक को 1 जीबी डेटा मिलेगा और लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा के लिए पैसे चुकाने होंगे।

एयरटेल के नए पैक को हाल ही में लॉन्च हुए आइडिया के 75 रुपये वाले पैक से चुनौती मिलेगी। नए एयरटेल प्रीपेड पैक की टक्कर आइडिया के 75 रुपये वाले पैक से भी होगी। एयरटेल के इस पैक में प्रीपेड यूजर्स को 300 मिनट लोकल, एसटीडी और आउटगोइंग रोमिंग वॉयस कॉल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एक जीबी 2जी/3जी/4जी के अलावा 28 दिनों के लिए 100 एसएमएस भी मिलेंगे।

कम कीमत वाले पैक्स लांच कर रही है एेयरटल
याद दिला दें कि एयरटेल लगातार कम कीमत वाले पैक्स लॉन्च कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 47 रुपये वाला प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। 47 रुपये वाले एयरटेल के पैक की वैधता 28 दिन है।

इस पैक में 125 मिनट लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग जैसी सुविधाओं के साथ 500 एमबी डेटा व 50 एसएमएस मिलते हैं। वोडाफोन ने भी अपने 47 रूपए के प्रीपेड पैक में 125 मिनट लोकल और एसटीडी वायस कॉल, 3जी/4जी का 500 एमबी डेटा और 50 लोकल और नैशनल एसएमएस देने का ऐलान किया था। वोडाफोन का यह पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 


Edited by:Isha

Latest News