जल्द एयरटेल और नेटफ्लिक्स में होगी पार्टनरशिप, मिलेगा ये फायदा

  • जल्द एयरटेल और नेटफ्लिक्स में होगी पार्टनरशिप, मिलेगा ये फायदा
You Are HereGadgets
Friday, April 20, 2018-4:56 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जल्द ही स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ एक नई साझेदारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस साझेदारी से एयरटेल यूजर्स को उन्हें नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलनी शुरु हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, “एयरटेल और नेटफ्लिक्स की पार्टनरशिप संबंधित आधिकारिक घोषणा मई के समय उम्मीद की जा सकती है।”

 

वहीं इस समय नेटफ्लिक्स कंपनी तीन प्लान्स कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराती है जिसमें कि 500 रूपए का बेसिक प्लान, 650 रूपए का स्टैंडर्ड प्लान और 800 रूपए का प्रीमियम प्लान शामिल है। इसके बेसिक प्लान में यूजर्स को HD और अल्ट्रा HD कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा नहीं मिलती और एक समय में केवल एक डिवाइस पर ही कंटेंट देख सकते हैं।

 

स्टैंडर्ड प्लान में यूजर्स को सभी HD कंटेंट पर एक्सेस की सुविधा मिलती है और एक समय में इसे 2 डिवाइसेज पर देखा जा सकता है। इसके अलावा प्रीमियम प्लान में यूजर्स अपना पसंदीदा कंटेंट HD और अल्ट्रा HD क्वालिटी के साथ 4 डिवाइसेज में एक समय में चला सकते हैं। वहीं अब देकना होगा किये नई पार्टनरशिप यूजर्स लिए कितनी फायदेमंद साबित होगी।


Latest News