स्टारलिंक को टक्कर देगी एयरटेल, सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर की यह बड़ी डील

  • स्टारलिंक को टक्कर देगी एयरटेल, सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर की यह बड़ी डील
You Are HereGadgets
Friday, January 21, 2022-11:59 AM

गैजेट डेस्क: एलोन मस्क अपनी कंपनी स्टारलिंक के जरिए भारत में इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की सोच रहे थे, लेकिन कुछ कानूनी दिक्कतों के चलते यह सर्विस भारत में अभी शुरू नहीं हो सकी है। इसी बीच भारती एयरटेल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट का आइडिया अपने दिमाग में लेकर आगे बढ़ रही है।

भारती एयरटेल की तरफ से भारत में सैटेलाइट सर्विस शुरू करने के लिए एक बड़ी डील की गई है। एयरटेल ने अपनी समर्थित कंपनी वनवेब और सैटेलाइट सर्विस देने वाली ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स के बीच 6 साल के लिए समझौता किया गया। ह्यूजेस और भारती एयरटेल का ज्वाइंट वेंचर ‘ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीआईपीएल)’ भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करेगा।

दूर-दराज इलाकों तक पहुंचेगा इंटरनेट

ऐसे में माना जा रहा है कि एयरटेल - ह्यूजेज के साथ मिलकर साल 2022 के मध्य में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर सकती है। एयरटेल की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण, दूर-दराज और पहाड़ी इलाकों के निवासियों को मिलेगा।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News