लांच से पहले एल्काटेल 3V के स्पेसिफिकेशंस व रेंडर्स हुए लीक

  • लांच से पहले एल्काटेल 3V के स्पेसिफिकेशंस व रेंडर्स हुए लीक
You Are HereGadgets
Saturday, February 3, 2018-10:48 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन एल्काटेल 3V के नाम से पेश कर सकती है। वहीं, लांच से पहले एल्काटेल 3V स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस और इसकी कई नई तस्वीरों की ऑनलाइन चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर के ऑप्शंस के साथ है। Roland ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसके सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी के साथ इसकी कुछ तस्वीरें और एक प्रोमो वीडियो भी पोस्ट किया है।
 


स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.0 इंच का फुल HD प्लस IPS डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसके साथ ही 1.45GHz मीडियाटेक MT8735A क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली- T20 MP2 GPU, 2GB रैम और 16GB की इंटर्नल स्टोरेज सुविधा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।


 
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा LED फ्लैश के साथ है। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh क्षमता वाली बैटरी है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, GPS के साथ A-SPG, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्टा आदि हैं। 


Latest News