इस शर्त पर खरीद सकेंगे Amazon और Flipkart से फोन व लैपटॉप

  • इस शर्त पर खरीद सकेंगे Amazon और Flipkart से फोन व लैपटॉप
You Are HereGadgets
Saturday, May 2, 2020-11:45 AM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू होकर 17 मई तक चलेगा। अच्छी बात यह है कि इस दौरान ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की भी डिलिवरी कर सकेंगी लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई हैं। आपको बता दें कि यह सुविधा सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए ही होगी। रेड जॉन के लिए अभी भी गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी पर प्रतिबंध ही रहने का अनुमान है।

फैसले के मुताबिक, अब 4 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में रह रहे लोग स्मार्टफोन, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को इन वैबसाइट्स से ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे।

सरकार ने सभी जिलों को बांटा रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में 

कोरोना वायरस के संक्रमण के आधार पर सरकार ने सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया है। रेड जोन में उन जिलों को रखा गया है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है व नए मरीज भी सामने आ रहे हैं। जिन इलाकों में 14 दिनों से अधिक समय तक कोई ताजा कोरोना से संक्रमित व्यक्ति सामने नहीं आया है, वे ऑरेंज जोन में आते हैं। ग्रीन जोन में ऐसे जिलों को रखा गया है जहां पिछले 21 दिनों में संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। 

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News