Apple Days: अब सबसे कम कीमत पर खरीद सकेंगे iPhone 11

  • Apple Days: अब सबसे कम कीमत पर खरीद सकेंगे iPhone 11
You Are HereGadgets
Saturday, July 18, 2020-3:43 PM

गैजेट डैस्क: ऐमजॉन इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी 'Apple Days' सेल को आज रात से शुरू करेगी जोकि 25 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में लेटेस्ट आईफोन 11 सीरीज़, एप्पल वॉच और  मैकबुक पर शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक इस सेल में iPhone 11 को 5,400 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध किया जा सकता है। यानी छूट के बाद इसे 62,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। एप्पल की वेबसाइट पर iPhone 11 की शुरुआती कीमत 68,300 रुपये है। इसके अलावा आप iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर 4 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकेंगे।

खरीद सकेंगे लेटैस्ट एक्सैसरीज़

एप्पल डेज़ में ग्राहक एप्पल की लेटैस्ट एक्सैसरीज़ जैसेकि कीबोर्ड, केबल्स और पावर अडेप्टर आदि को भी छूट के साथ खरीद सकेंगे, वहीं एप्पल वॉच सीरीज 3 इस सेल में 23,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा एचडीएफसी कार्ड के जरिए खरीदारी पर 1000 रुपये की फ्लैट छूट भी दी जाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News