अमेजन ने अपने इन प्रॉडक्ट्स की कीमतों में की भारी कटौती

  • अमेजन ने अपने इन प्रॉडक्ट्स की कीमतों में की भारी कटौती
You Are HereGadgets
Tuesday, November 14, 2017-1:17 PM

जालंधरः ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पिछले महीने भारत में अमेजन इको, इको डॉट और इको प्लस नाम से स्मार्ट स्पीकर्स लांच किए थे। वहीं, अब कंपनी ने  इनकी कीमतों में 4500 रूपए तक की कटौती कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है जो 15 नवंबर तक मान्य है। इन स्मार्ट स्पीकर्स की खरीद के साथ 1 साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगा और इसके अलावा नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा है। बता दें कि  तीनों ही डिवाइस ऑफलाइन क्रोमा स्टोर, रिलायंस डिजिटल स्टोर और अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी इनविटेशन के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

सबसे पहले बात करें अमेजन इको की तो ये 9,999 रुपए में उपलब्ध था लेकिन इसकी कीमत में 3,000 रूपए कटौती होने के बाद अब यह 6,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, इको डॉट स्मार्ट स्पीकर पहले 4,499 रुपए में उपलब्ध था लेकिन 1,350 रुपए की कटौती के बाद ये मात्र 3,149 रुपए में उपलब्ध है। जबकि इको प्लस स्मार्ट स्पीकर (14,999 रूपए) अब 4,500 रुपए के प्राइस कट के बाद 10,499 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।


Latest News