Thursday, October 21, 2021-12:08 PM
गैजेट डेस्क: अगर आप भी अमेजन की प्राइम मेंबरशिप लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। अमेजन की प्राइम मेंबरशिप सर्विस जल्द ही महंगी होने वाली है। अभी अमेजन प्राइम की एक साल की मेंबरशिप आपको 999 रुपये में मिलती है जोकि जल्द ही 1,499 रुपये की होने वाली है।
कंपनी ने अपनी ऐप में एक स्लाइडर जारी किया है जिसके जरिए बताया गया है कि 999 रुपये में एक साल के लिए प्राइम सबस्क्रिप्शन लेने का आपके पास आखिरी मौका है। जल्द ही इसकी कीमत 1,499 रुपये होने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें कि आपको अमेजन प्राइम मेंबरशिप प्लान में अमेज़ॅन प्राइम ऑनलाइन बिक्री के साथ-साथ प्राइम वीडियो, अमेज़ॅन म्यूजिक, प्राइम रीडिंग, और प्राइम गेमिंग जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं।
Edited by:Hitesh