बिना प्रदूषण किए मंजिल तक पहुंचाएगा इलैक्ट्रिक एयरक्राफ्ट

  • बिना प्रदूषण किए मंजिल तक पहुंचाएगा इलैक्ट्रिक एयरक्राफ्ट
You Are HereGadgets
Monday, April 22, 2019-5:10 PM

- सिर्फ 750 किलोग्राम है वजन

- छोटे सफर के लिए किया जा सकेगा उपयोग

गैजेट डैस्क : कम समय में यात्री को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए एक छोटा इलैक्ट्रिक एयरक्राफ्ट तैयार किया गया है। इसमें ड्राइवर समेत दो व्यक्तियों के बैठने की सुविधा है वहीं अलग से सामान आदि को रखने का भी प्रबंध है। P2 Xcursion नामक इस इलैक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की निर्माता कम्पनी Equator Aircraft ने बताया है कि इस छोटे विमान का वजन 750 किलोग्राम है और यह 240 किलोग्राम तक के वजन को उठाने की क्षमता रखता है। 

PunjabKesari

241 km/h की रफ्तार 

इस इलैक्ट्रिक एयरक्राफ्ट को 241 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है वहीं एक बार में ही 1,565 किलोमीटर का रास्ता यह तय कर सकता है। 

PunjabKesari

सफल रहा टैस्ट

इस एयरक्राफ्ट के प्रोटोटाइप में 97 kW क्षमता की ENGIRO M97 लीथियम आयन बैटरीज को लगा कर इस पर टैस्ट किया गया और इसे 10 मिनट तक उड़ाया गया। कम्पनी के मुताबिक P2 Xcursion ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्षण किया है, इस उड़ान से इकट्ठे हुए डाटा को इसके डिजाइन को इम्प्रूव करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News